सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद । कतरास थाना व रामकनाली ओ पी अंतर्गत क्षेत्र में हो रहे अवैध कोयला उत्खनन को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो के नेतृत्व में कतरास थाना एवं रामकनाली ओ पी पुलिस को ज्ञापन दिया। केशलपुर कुम्हार पट्टी क्षेत्र का दौरा करते हुये श्री महतो ने कहा कि अवैध कोयला माफियाओं के द्वारा खनन जोर शोर से हो रही है जिससे ग्रामीण एवं आम जनमानस भयभीत हैं कुछ दिन पहले ही कतरास क्षेत्र के अंतर्गत केसलपुर कुम्हार पट्टी में ग्रामीणों पर कोयला माफियाओं के द्वारा मारपीट , बम ,गोली से दहशत का माहौल बनाने एवं जान मार के नियत से कोयला माफिया द्वारा गोली,बम चलाया गया इसका निंदा करते हैं।
असामाजिक तत्वों के द्वारा आम जनमानस को डराने का काम कर रहे हैं, पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं जल्द से कोयला माफिया को गिरफ्तारी करें, अन्यथा हम ग्रामीण कतरास थाना के समझ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे ज्ञापन में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि आशीष तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सतीश महतो, कतरास नगर अध्यक्ष नवदीप गुप्ता, सागर महतो,राज किशोर कुंभकार, विशाल महतो सहित अन्य शामिल थे।