एनकाउंटर नहीं होता, तो पटना की दो-तीन ज्वेलरी की दुकानें लूट लेता अजय राय

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पटना के संजय नगर में एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी और बैंक लुटेरे अजय राय के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एसटीएफ़ की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि वह पहचान छुपा कर रहने आया था और अगले दो-चार दिनों में पटना के दो-तीन बड़े ज्वेलरी हाउस में डकैती की घटना को अंजाम देने वाला था।

एसटीएफ़ के हाथ जो सुराग लगे हैं उनसे साफ़ है कि अगर पुलिस को अजय राय की भनक नहीं लगती और उसका एनकाउंटर नहीं हुआ होता, तो वह पटना के दो-तीन ज्वेलरी की दुकानें लूट लेता।

उसने अपनी पहचान छुपाई और बिजली मिस्त्री या बिजली ठेकेदार के तौर पर उसने किराए पर मकान ले लिया और वहां अपने साथियों के साथ आ गया था। उसने पूरी प्लानिंग बना ली थी कि किस तरीके से डकैती की योजना को अंजाम देना है, लेकिन उससे पहले ही एसटीएफ को पूरे मामले की जानकारी मिल गई और एनकाउंटर में वह मारा गया।

अजय राय ने बिहार से लेकर हरियाणा तक पुलिस की नाक में दम कर रखा था। बिहार के साथ-साथ हरियाणा में भी उसने कई बड़ी लूट डकैती की घटना को अंजाम दिया था। हरियाणा पुलिस को भी उसकी तलाश थी। अजय राय के साथ आए दोनों फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पटना से लेकर छपरा तक छापेमारी चल रही है। हालांकि, अभी तक दोनों पकड़े नहीं जा सके हैं।

Share This Article