लक्ष्मी देवी हत्याकांड के आरोपी को हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

कटिहार: कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर 2024 की रात लगभग 8:30 बजे, वार्ड नंबर 3 में लक्ष्मी देवी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के संबंध में मृतका के पति मनीष ठाकुर के बयान पर कुरसेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लक्ष्मी देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए कटिहार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक तकनीकों का इस्तेमाल कर 15 दिसंबर को मुख्य आरोपी 25 वर्षीय निवास कुमार यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद हुए।

हत्या का खुलासा

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जांच में यह सामने आया कि मृतका लक्ष्मी देवी का प्रेम प्रसंग मुख्य आरोपी के पिता बंटी यादव के साथ था, जिस वज़ह से बंटी यादव की पत्नी और बेटे ने इसका विरोध किया। इस विरोध से गुस्साए मुख्य आरोपी ने लक्ष्मी देवी की हत्या कर दी।

पुलिस अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, लेकिन इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस मामले में सख्ती से जांच कर रही है।

Share This Article