बेगूसराय में ट्रैक्टर की चपेट में आकर मजदूर की मौत, हत्या का लगाया आरोप

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

बेगूसराय: बेगूसराय जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। यह घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर गांव की है। मृतक मजदूर की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के झमटीया गांव निवासी कुमोद पासवान के रूप में की गई है।

कुमोद पासवान के परिजनों ने इस मामले में ट्रैक्टर के मालिक मनोज कुमर पर हत्या का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, कुमोद पासवान पिछले एक साल से मनोज कुमर के पास शौचालय टैंक सफाई का काम कर रहा था, लेकिन मनोज कुमर उसे समय पर मजदूरी नहीं देता था। जब कुमोद ने अपनी मेहनताना मांगा, तो मनोज कुमर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

परिजनों का आरोप है कि सोमवार को जब कुमोद पासवान ट्रैक्टर और शौचालय टैंक लेकर मकदुमपुर गांव गया, तो मनोज कुमर के साथ उसकी कहासुनी हुई। आरोप है कि शराब के नशे में धुत मनोज कुमर ने कुमोद पासवान को ट्रैक्टर के पहिए के पास धकेल दिया, जिससे उसका सिर फट गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। यह हादसा न केवल कुमोद के परिवार के लिए एक गहरी चोट बनकर उभरा है, बल्कि इलाके में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

परिजन शंकर पासवान ने बताया कि “हमारे परिवार को इस हादसे ने तोड़कर रख दिया है। हम चाहते हैं कि न्याय मिले, और दोषी को कड़ी सजा मिले ताकि हमारे जैसे और किसी मजदूर के साथ ऐसा ना हो।” फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह साफ नहीं हो पाया है कि कुमोद पासवान की मौत हत्या के कारण हुई या फिर यह एक हादसा था। पुलिस ने सभी बिंदुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले में कुछ ठोस जानकारी मिलने की उम्मीद जताई है।

Share This Article