जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद से दिल दहला देनी वाली खब़र सामने आई है। जहानाबाद जिले के घोसी थाना के आजाद नगर महादलित टोला में घुसकर चोरों ने तावरतोड़ गोली बरसाई, जिसमें मामा जठू मांझी की मौत हो गई। वहीं भागीना बाबू चंद मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सुचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। इधर जख्मी भांजा का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया।
जख्मी बाबूचंद मांझी ने बताया कि सोमवार की देर रात आधे दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधी उनके घर में घुस गए , जब उन लोगों ने चोर चोर का हल्ला कर विरोध किया तो अपराधी जख्मी के मामा का ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग किया। जिस वज़ह से उनके मामा की मौत मौके पर हो गई। जबकि अपराधियों ने भांजा को भी जान से मारने की कोशिश कि लेकिन गोली पैर में लगने कि वज़ह से भांजा जख्मी हो गया। गोली चलाने के बाद अपराधि मौके पर फरार हो गया.
गांव वालों ने बताया कि अपराधी सात की संख्या में आया था, और सात राउंड फाइरिंग किया था. राउंड पाइरिंग होने की वज़ह से पूरा गांव जग गया था. उन्होंने बताया कि अपराधि गाय, भैंस, बकरी आदि मवेशी चोरी करने के आया था. विरोध होने पर वे लोग चोरी में सफल नहीं हुआ तो गोली चलाकर मौत के घाट उतार दिया।