लड़कियों के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर हुई जमकर भिड़ंत, सड़क पर बवाल, वीडियो हुआ वायरल

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में एक दिलचस्प और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां दो लड़कियां बॉयफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़ गईं। यह पूरी घटना काजीमहमदपुर थाना क्षेत्र का है,  जहां बीच सड़क पर दो लड़कियां बॉयफ्रेंड को लेकर एक दूसरे को थप्पर मारती हुई दिख रही है। सड़क पर हुई इस लड़ाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चार लड़कियां एक दूसरे को खिंच रही है। जिसमें दो लड़कियां उन दो लडंकियों को अलग करती हुई नज़र आ रही। दोनों लड़कियां एक-दूसरे पर जमकर हाथ उठाती हैं और गालियाँ भी देती हैं। इस दौरान सड़क पर मौजूद लोग केवल तमाशा देखते रहे। इस वीडियो में देख सकते है कि एक लड़का बैकग्राउंड में उन लड़कियों का वीडियो बनाते हुए चप्पल चप्पल बोल रहा है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि सिटी पोस्ट लाइव नहीं करता, लेकिन जो कुछ भी दिख रहा है, वह निश्चित रूप से चिंता का विषय है।

इस घटना ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इसे युवाओं के बीच बढ़ती असंवेदनशीलता और हिंसा का उदाहरण मान रहे हैं। बॉयफ्रेंड को लेकर हुई इस लड़ाई ने यह भी सवाल उठ रहा है कि आजकल रिश्तों में विश्वास और समझदारी की कमी हो गई है, जो हिंसा की ओर ले जाती है।

Share This Article