सिटी पोस्ट लाइव
आरा: भोजपुर जिले में 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। यह घटना आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को हुई थी। जहां आरोपी मासूम बच्ची को अपने घर पर बुला कर रेप किया था। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने बच्ची को पीट-पीटकर कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी बच्ची को तब तक पीटता रहा, जब तक बच्ची की मृत्यु नहीं हुई।
मृत बच्ची के पिता ने बताया कि ‘देर शाम मोहल्ले की दुकान से बच्ची आटा लाने के भेजा था। आटा लेकर वापस आई तो कहा कि नायायण चाचा मुझे अपने घर पर बुलाया है। जिसके बाद वह आरोपी नारायण के घर पर चली गई।’ उन्होंने कहा कि ‘काफी देर बीत जाने के बाद जब बच्ची घर वापस नही पहुंची तो हमलोग बच्ची को खोजने लगे। आरोपी के घर पर जाकर पुछा तो उसने कहा कि वह मेरे से जा चुकी है। उसके बाद आरोपी तुरंत दरवाज़ा बंद कर लिया। जिसके बाद हमें शक हुआ तो मुहल्लों वालों के साथ दोबारा उसके घर पहुंचे और जबरन उसके घर में घुसकर गए। हमलोग जबरदस्ती घर में घुस कर बच्ची को खोजने लगे। आरोपी के घर के अंदर ग्राउंड में जाकर देखा तो मेरी बेटी पलंग के नीचे मरी हुई मिली थी।’
जिसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों का आक्रोश भड़क उठा और आक्रोशित लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। जिसके बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य को इकट्ठा किया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।