कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लोहीयानगर से 43.125 लीटर विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

कटिहार। जिले के सहायक थाना क्षेत्र स्थित लोहीयानगर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 43.125 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान 44 वर्षीय अजय कुमार पासवान उर्फ फैजल खान के रूप में हुई है, जो लोहीयानगर का निवासी है। उसके पिता का नाम नारायण पासवान बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई एक विशेष सूचना के आधार पर की गई थी। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और किन इलाकों में सप्लाई की जानी थी। सहायक थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है।

Share This Article