मुजफ्फरपुर में 35 लाख की शराब की खेप हुआ बरामद!

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 20 दिसंबर यानी शनिवार की सुबह पटना मध्य निषेध विभाग और मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 35 लाख रुपए से अधिक मूल्य की शराब बरामद की। यह शराब पंजाब से बिहार लाई जा रही थी, और आलू के बोरे में छिपाकर तस्करों द्वारा इसे मुजफ्फरपुर में नए साल के जश्न के दौरान बेचे जाने की योजना थी।

तस्करों ने ट्रक में शराब के 387 कार्टून छिपाए थे, जिनमें 750 ML की बोतलें रखी गई थीं। पुलिस को इस तस्करी के बारे में एक सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश तक ट्रक का पीछा किया। जैसे ही ट्रक मुजफ्फरपुर के रेलवे क्रॉसिंग के पास रुका, पुलिस ने उसे घेर लिया, लेकिन तस्कर और ड्राइवर मौके से फरार हो गए।

इस कार्रवाई में मुजफ्फरपुर नगर पुलिस उपाधीक्षक-01, सीमा देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि यह संयुक्त अभियान मनियारी थाना और सदर थाना की पुलिस ने मिलकर चलाया। सीमा देवी ने बताया, “यह बड़ी सफलता है, लेकिन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए हमारी छापेमारी जारी रहेगी।” पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब का उपयोग नए साल के जश्न और अवैध शराब पार्टियों के लिए किया जाना था, लेकिन पुलिस ने समय रहते इसे पकड़कर तस्करों की योजना को नाकाम कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और उन्हें पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Share This Article