सिटी पोस्ट लाइव
नालंदा। बिहार शरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों की तलाशी में 30 जिंदा कारतूस मिले, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सदर डीएसपी मो. खुर्शीद आलम के अनुसार, जांच के दौरान एक काले लेदर बैग में .315 बोर के 30 कारतूस पाए गए। पूछताछ के बाद एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में बिहार थाना क्षेत्र के रामपुर के बैगनाबाद स्टेशन रोड इलाके का त्रिलोकी सिंह (27) और गोपालबाद थाना क्षेत्र के सरमेरा का रहने वाला आशीष रंजन (19) शामिल हैं। वहीं पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर खासगंज सोहसराय का रहने वाला मोहम्मद इसलाम उर्फ असलम (38) को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से एक पुराना मोबाइल और टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

सदर डीएसपी मो. खुर्शीद आलम ने बताया कि इस पूरे मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मो. इसलाम से ही गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने ली थी। उन्होंने बताया कि अब तक की पूछताछ में आरोपियों ने हर्ष फायरिंग के लिए गोलियों को खरीदने की बात कही है। लेकिन पुलिस हथियार तस्करी और क्रीमिनल बैकग्राउंड समेत तमाम बिन्दुओं पर जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से अवैध हथियारों के कारोबार पर लगाम लगेगी।