सिटी पोस्ट लाइव
चौसा: मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पवनी गांव के पास छापेमारी कर 92.800 लीटर देशी-विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से तीन बाइक भी जब्त की, जबकि दो तस्कर फरार होने में सफल रहे। उनकी तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पवनी गांव के सरोज कुमार यादव, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नोनिया टोला निवासी स्वामीनाथ चौधरी और सिकरौल थाना के कल्याणपुर निवासी नरेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये तस्कर यूपी से शराब लाकर इसे ठिकाने लगाने की फिराक में थे।
पुलिस टीम ने पवनी गांव में छापेमारी के दौरान घेराबंदी की, लेकिन दो तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गए। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद फरार आरोपियों की तलाश जारी है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि तस्करों के पास से 180 एमएल की 240 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब, 200 एमएल की 248 टेट्रा पैक देशी शराब और तीन बाइक जब्त की गई हैं। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।