एचडीएफसी बैंक के एटीम से 29.56 लाख रुपये चोरी का हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
चन्दनकियारी बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीम मशीन की चोरी तथा उससे 29.56 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। इस मामले मे शामिल तीन अपराधियों मे से दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टूटे हुए एटीएम मशीन को बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान बोकारो एसपी मनोज सवागीर्यारी ने दी। उन्होंने बताया की सन्नी कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी थी, पुलिस ने मामले का अनुसन्धान शुरू करते हुए कांड दर्ज किया था। घटना के त्वरित उद्देदन हेतु एसडीपीओ चास के नेतृत्व मे एसआईटी का गठन किया था।

एसआईटी टीम के द्वारा तकनीकी शाखा एवं मानवीय सूचना के आधार पर घटना का उदभेदन करते हुए कांड में शामिल दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। तथा इनके निशानदेही पर चोरी किया गया एटीम मशीन एवं मशीन को ले जाने में प्रयुक्त ट्रॉली को भी बरामद किया गया है। घटना में शामिल एक अभियुक्त फरार है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है एवं चोरी किये गये रुपयो की बरमदनी हेतु प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तारअपराधियो मे मनोहर कुमार साहनी,तथा रामकुमार शामिल है। दोनों गिरफ्तार अपराधी धनबाद के तेतुलमारी के निवासी है।

Share This Article