सिटी पोस्ट लाइव
लखनऊ: बैंक लूटने बिहार से उत्तरप्रदेश गए बिहार के एक युवक को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। रविवार को इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में लूट की घटना हुई थी। बैंक के मैनेजर संदीप सिंह ने बताया था कि अपराधी दीवार तोड़कर बैंक में घुसे थे और करीब 40 लॉकर से कीमती सामान लूटकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने लूट में शामिल तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान अरविंद कुमार (जो घायल था), बलराम और कैलाश के रूप में हुई। ये सभी बिहार के रहने वाले थे और उन्हें पुलिस ने लौलाई गांव के पास गिरफ्तार किया था। लूट के बाद सोबिंद कुमार, सन्नी दयाल, मिथुन कुमार और विपिन कुमार वर्मा जैसे चार अपराधी फरार हो गए थे, जिनमें से दो को पुलिस ने मुठभेड़ों में मार गिराया गया।
लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर दो संदिग्ध वाहनों को रोका। इन वाहनों में से एक ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में सोबिंद कुमार को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई। एसीपी राधा रमण सिंह ने बताया कि सोबिंद कुमार बिहार का रहने वाला था और वह बैंक लूट की वारदात में शामिल था।
पुलिस ने बताया कि बिहार के रहने वाले 26 साल के सोबिंद कुमार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। यूपी पुलिस के अनुसार, लूट में शामिल दो अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं। इनमें से एक सोबिंद कुमार था, जबकि दूसरा अपराधी गाजीपुर जिले में मारा गया।