बोकारो में 22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

प्राइवेट गाड़ी चलाने का काम करता था सूरज

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
बोकारो के हरला थाना क्षेत्र, सेक्टर 9 बी की स्ट्रीट 15 और 16 में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 22 वर्षीय सूरज कुमार ने आत्महत्या कर ली। वह अविवाहित था और प्राइवेट गाड़ी चलाने का काम करता था। सूरज अपने मामा लाल कुमार के साथ रहता था, जो मूल रूप से आसनसोल के निवासी हैं और बोकारो में जीवन यापन कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सूरज के मामा लाल कुमार अपने काम पर गए हुए थे। तभी उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके भगना (भांजे) सूरज ने फांसी लगा ली है। घर लौटकर देखने पर उन्होंने पाया कि सूरज ने आउट हाउस में गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल सूरज की आत्महत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिवारवालों का कहना है कि उन्हें उसकी किसी परेशानी के बारे में जानकारी नहीं थी। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या सूरज किसी मानसिक तनाव, आर्थिक समस्या या अन्य व्यक्तिगत कठिनाइयों से जूझ रहा था।

आत्महत्या: एक गंभीर सामाजिक समस्या

यह घटना आत्महत्या की बढ़ती समस्या की ओर इशारा करती है। आर्थिक तंगी, सामाजिक दबाव, मानसिक तनाव, व्यक्तिगत संघर्ष और अवसाद आत्महत्या के प्रमुख कारणों में शामिल हैं।

समाधान और रोकथाम: मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाना

आत्महत्या की रोकथाम के लिए मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना जरूरी है। काउंसलिंग और सहायता सेवाएं उपलब्ध कराना झ्र जो लोग तनाव या अवसाद से गुजर रहे हैं, उनके लिए मददगार सेवाएं उपलब्ध करानी चाहिए।

Share This Article