मोकामा फायरिंग केस में मोनू सिंह पर पुलिस की बड़ी कारवाई की हो गई है तैयारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा फायरिंग केस में पुलिस अब बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. मोकामा के हेमजा गांव में 22 जनवरी को हुई गोलीबारी मामले में फरार आरोपी मोनू सिंह की संपति जप्त करने की तैयारी चल रही है.. पूर्व विधायक अनंत सिंह समर्थक और सोनू-मोनू गिरोह के बीच हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने मोनू समेत अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए वारंट लिया है. गिरफ्तारी नहीं होने या फिर सरेंडर नहीं किये जाने की स्थिति में आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.

दूसरे आरोपी सोनू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.अब मोनू की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है.उसकी  गिरफ्तारी के लिए लगातार  छापेमारी की जा रही है. अब उसकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती की तैयारी की जा रही है. विगत 22 जनवरी को बाढ़ अनुमंडल के पंचमहला थाना के नौरंगा में गोलीबारी हुई थी. मोकामा के हेमजा गांव में एक घर का ताला खुलवाने गए पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. तब बताया गया था कि करीब 60-70 राउंड फायरिंग की गई थी. इसमें अनंत सिंह बाल-बाल बच गए थे, लेकिन उनका एक समर्थक गोली लगने से घायल हो गया था. इस केस में अनंत सिंह पहले ही बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं और वह बेउर जेल में बंद हैं. वहीं, अन्य आरोपी सोनू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक अनंत सिंह, सोनू समेत तीन लोगों न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है. वहीं, मोनू और अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने कोर्ट से वारंट लिया है अब जल्द कुर्की जब्ती करने का आदेश लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एएसपी ने बताया कि मोनू हाल ही में दियारा क्षेत्र में छिपा हुआ था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक वह गिरफ्तारी से बचता रहा है. पुलिस ने इस बारे में कहा कि मोनू की संपत्ति की कुर्की की तारीख जल्द तय की जाएगी.बता दें कि यह गोलीबारी तब हुई थी जब पूर्व विधायक अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ ताला खुलवाने के लिए गांव पहुंचे थे, और सोनू-मोनू के साथ उनका विवाद हो गया था. पुलिस ने मोनू की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की है, और अब उसकी संपत्ति की कुर्की का फैसला किया है.

Share This Article