दरभंगा में लूट की कोशिश, अंधाधुंध फायरिंग में पांच जख्मी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : दरभंगा को अपराधियों ने एकबार फिर से दहला कर रख दिया है.सोमवार को  विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के आजमनगर फूल गली मोहल्ला में बदमाशों ने बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की.पुलिस को खुली चुनौती देकर आलू व्यवसायी को लूटने की कोशिश की. आलू व्यवसायी राजकपूर प्रसाद के पुत्र रजत राज (26) सहित पांच लोग इस गिलोबारी में जख्मी हुए हैं. तीन जख्मियों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जबकि, दो का इलाज कहां चल रहा है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

आलू व्यवसायी रजत राज बाजार समिति स्थित अपनी प्रतिष्ठान को बंदकर देर शाम अकेले अपने घर पहुंचे. इस बीच दो बाइक पर सवार तीन बदमाश  उनका पीछा करते हुए पहुंच गए. बाइक से रुपये से भरे झोला लेकर रजत के नीचे उतरते ही तीनों बदमाश टूट पड़े. हालांकि, रजत ने झोला नहीं छोड़ा.उठा-पटक के बीच रजत की मां पूनम देवी चिल्लाते हुए दौड़ी और अपने पुत्र के हाथ से झोला लेकर सबसे पहले घर में फेंक दी. इसके बाद शोर मचाने  लगी. इस बीच बदमाशों ने रजत के ऊपर गोली चली दी. जो रजत के पांव को छूते हुए  निकल गई. उधर, मोहल्ले के लोगों के जुटने पर तीनों बदमाश अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. हालांकि, लोगों ने घेराबंदी कर जमकर रोड़ेबाजी की.

पल्सर सवार दो बदमाश गोली चलाते हुए सहनी टोला रामजानकी मंदिर की तरफ फरार हो गए. अपाचे बाइक सवार बदमाश एक हाथ से गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की. इस दौरान वह गिर गया. इसके बाद वह अपनी बाइक को छोड़कर पैदल भागने की कोशिश की.इसी बीच  मोहल्ले के विनोद महतो के दामाद गजेंद्र महतो अचानक गली में आ गये.बदमाश ने उनके पांव में गोली मार दी और उसकी प्लेटिना बाइक लूटकर फरार हो गया.इस लूट और फोरिंग की वारदात से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया.वारदात की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया. हालांकि, तब तक तीनों बदमाश काफी दूर जा चूके थे .

 घटना स्थल से पुलिस ने बदमाश के छोड़े गए अपाचे बाइक और पांच खोखा को जब्त कर लिया है. जांच में बाइक पर अंकित नंबर फर्जी पाया गया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि घटना में तीन लोगों के जख्मी होने की बात सामने आई है. सभी का इलाज चल रहा है. बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है. आस-पास के सभी सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है.अभीतक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. 

Share This Article