सिटी पोस्ट लाइव
मोतिहारी। भारत-नेपाल सीमा इन दिनों नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बनती जा रही है। तस्करों की बढ़ती गतिविधियों के कारण बड़े पैमाने पर गांजे की अवैध तस्करी हो रही है। राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद से इस अवैध कारोबार में तेजी आई है, जिससे कई लोग इसमें संलिप्त हो गए हैं। हालांकि, सीमा पर एसएसबी की तैनाती के बावजूद तस्कर अपने मंसूबों में सफल हो जाते हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगते हैं। स्थानीय पुलिस भी सीमा क्षेत्र में तस्करों पर पैनी नजर रखती है और समय-समय पर उन्हें गिरफ्तार करती है।
इसी कड़ी में आदापुर थाना पुलिस ने सीमा पर हो रही गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। नेपाल से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे बाइक सवार दो विदेशी नागरिकों को आदापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजे की एक बड़ी खेप भारत लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान सैनिक रोड पर अपाचे बाइक सवार दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के बारा जिले के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से गांजा के अलावा एक अपाचे बाइक और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित तस्करों की भी तलाश में जुटी हुई है।