यात्रियों से मोबाईल और पैसे लूटने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
रांची ।
शहर की चुटिया थाना पुलिस ने साउथ रेलवे गेट के बाहर प्लेटफार्म नंबर पांच के सामने से यात्रियों के मोबाईल और पैसे लूटने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार स्मार्ट मोबाईल, एक स्कूटी (जेए 0 ईडब्ल्यू-7427) और 510 रुपये नकद बरामद किया गया है। थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने शुक्रवार को बताया कि दो जनवरी की रात रांची की आरपीएफ थाने ने सूचना दी कि रेलवे यात्रियों से मोबाईल एवं पैसे की लूट की घटना का अंजाम दिया गया है।

घटना की सूचना तुरंत वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस उपाधीक्षक नगर के निर्देशन में गठित टीम ने आरपीएफ थाने के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो अपराधियों को पकड़ा। गिरफ्तार अपराधियों में रोशन महतो और प्रीतम ठाकुर शामिल हैं। इनके पास से लूटा गया सामान भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि फरार एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, उसकी पहचान कर ली गई है।

Share This Article