सिटी पोस्ट लाइव
डुमरांव। टेढ़की पुल के पास गुप्त सूचना पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डुमरांव पुलिस ने अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देशी रिवॉल्वर और स्पलेंडर प्लस बाइक (नंबर बीआर 44 एल 9765) बरामद की गई है।
थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टेढ़की पुल के पास दो युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं और किसी हथियार सौदे की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के निर्देश पर छापेमारी टीम गठित की गई।
रंगेहाथ पकड़े गए आरोपी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों संदिग्धों को टेढ़की पुल के पास बाइक पर घूमते हुए पकड़ा। तलाशी लेने पर एक आरोपी की कमर से देशी रिवॉल्वर बरामद हुई। दोनों की पहचान डुमरांव दक्षिण टोला निवासी अनिल कुमार (पिता बालदेव प्रसाद) और बगेन गोला थाना क्षेत्र के एकरासी गांव निवासी नंदलाल शाह (पिता स्व. भगवान शाह) के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने अवैध हथियार तस्करी में शामिल होने की बात कबूल की। उनकी दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।