सिटी पोस्ट लाइव
चौपारण । पुलिस की गश्ती और निगरानी के दावों की पोल खोलते हुए चोरों ने सर्द रात में चौपारण थाना के समीप बर्तन दुकान में बड़ी चोरी की थी। चोरों ने दुकान में घुसकर करीब 2 लाख 80 हजार रुपये चुरा लिए थे। जिसमें चौपारण पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना 15 दिसंबर को दुकान बंद होने के बाद घटी थी। पीड़ित दुकानदार मुकेश केशरी ने बताया कि वह वाटिका बर्तन स्टोर नाम से बर्तन की थोक दुकान चलाता है।
शाम को दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया। सुबह जब उसने दुकान खोली तो चोरी का पता चला। घटना की सूचना चौपारण थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर प्राथमिकी दर्ज की। साथ ही दुकानदार मुकेश केशरी ने बताया कि जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि चोर दुकान में घुसकर 2 लाख 80 हजार रुपये चुरा लिए। इस घटना के संबंध में चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच चल रही थी।
जिसे 3 जनवरी को चौपारण थाना कांड संख्या 412/24 दिनांक 15-12-2024 धारा-331(4)/305 आईपीसी के तहत अभियुक्त 1.कारू कुमार, उम्र-लगभग 22 वर्ष, पिता-स्व.द्वारिका भुइयां, निवासी-ताजपुर एवं 2.बिक्रम कुमार, उम्र-लगभग 19 वर्ष, पिता-जगरनाथ राम, निवासी-बेंदुबारा, दोनों थाना-चौपारण, जिला-हजारीबाग को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।