BIT Mesra के 19 वर्षिय छात्र की पटना में मौत, हॉस्टल के कमरे में मिला शव

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पटना एयरपोर्ट के नजदीक बिहार इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी मेसरा मे 19 वर्षीय छात्र रौनित कुमार ने आत्महत्या कर ली। छात्र का शव हॉस्टल के कमरें मे पंखे से लटका मिला। बताया जा रहा है कि रौनित कुमार कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। 19 वर्षीय रौनित कुमार BCA फर्स्ट ईयर का छात्र का था जो कॉलेज घर से दूर होने के कारण हॉस्टल में रह रहा था. रौनित कुमार की पहचान पटना के निवासी के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुुंच कर जांच में जुट गई है। जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो देखा रौनित कुमार ने कमरे को अंदर से बंद कर रखा था. जिस वज़ह से पुलिस को दरवाज़ा तोड़ना पड़ा। साक्ष्यों की जाय़जा लेने के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाया गया। सचिवालय DSP-1 अन्नू कुमारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है।

पुलिस के अनुसार, रौनित कुछ दिनों से मानसिक तनाव (डिप्रेशन) से जूझ रहा था, और यही कारण हो सकता है कि उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद से BIT के छात्रों और स्टाफ में गहरा शोक है। रौनित को एक मेधावी छात्र माना जाता था, और उसकी असमय मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि वास्तविकता सामने आ सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। रौनित के मानसिक तनाव (डिप्रेशन) के कारण और आत्महत्या के पीछे की वजहों को जानने के लिए पुलिस परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

Share This Article