City Post Live
NEWS 24x7

सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में 169 धराए.

भभुआ में केंद्राधीक्षक को लिया गया हिरासत में, पटना जिले में 9 मुन्ना भाई को किया गया गिरफ्तार.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से राज्य में 21 हजार 391 पदों के लिए रविवार को आयोजित सिपाही बहाली परीक्षा में 169 परीक्षार्थियों व उनके सहयोगियों को कदाचार के आरोप में धर दबोचा गया.इनमें पटना जिले के आठ परीक्षार्थियों को दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देते पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया. कन्या उच्च विद्यालय केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सहार के अंचलाधिकारी दयाशंकर झा को शराब के नशे में ड्यूटी करते पकड़ा गया. देर रात उन्हें जुर्माना कर छोड़ दिया गया.

 

भभुआ के भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज के केंद्राधीक्षक संजय सिंह व छह परीक्षार्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि केंद्राधीक्षक के मोबाइल में कई परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड मिला.प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी के पास से आंसर-की मिला. दूसरी पाली में पांच परीक्षार्थियों के पास आंसर- की मिली. इसके बाद परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया गया.

 

मोहनियां में कोचिंग संचालक कमलेश सिंह इसका सरगना है. वह फरार है.अरवल, जमुई व खगड़िया में परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.परीक्षा संपन्न होने के ठीक बाद केंद्रीय चयन पर्षद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश भर में कदाचार के 26 मामले आने तथा इसमें मात्र 47 अभ्यर्थी व उनके सहयोगियों के गिरफ्तार करने का दावा किया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.