सिटी पोस्ट लाइव : बिहार नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के ओईयाव गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा से करीब 14 लाख की लूट हुई है. मंगलवार की दोपहर अचानक सुदूरवर्ती इलाके में स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बाइक सवार लुटेरे आ धमके और बैंक में घुसकर लूटपाट करने लगे, जिसके बाद बैंक कर्मचारियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग की गई और लुटेरे कैश लूटकर भाग निकले.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. घटना की जानकारी मिलते ही बैंक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुटे. बैंक से कितनी राशि की लूट हुई है इसकी जानकारी बैंक मैनेजर से अधिकारी ले रहे हैं. फिलहाल इस बड़ी घटना में कितने रुपयों की लूट हुई है यह अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
लुटेरे पहले से ही बैंक में घुसे हुए थे और लूटपाट कर रहे थे. इसी बीच जो ग्राहक बैंक आये उन्हें गेट पर ही रोक दिया.लूटेरों ने कहा कि अभी बैंक में लंच टाइम चल रहा है, इसलिए आप फिलहाल नहीं जा सकते.एक ग्राहक जब नहीं माना और ऊपर जाने लगा तो लुटेरों ने उसे चाकू मार दिया. घटना के बाद जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Comments are closed.