सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना के शास्त्री नगर के पुनर्चक क्षेत्र से 11 साल का एक बच्चा अचानक लापता हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। बच्चा देर रात घर के पास से गायब हुआ, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।
दरअसल कल देर रात, पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक वीडियो में बच्चा लाल जैकेट पहनकर अकेला जाता हुआ दिखा। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि बच्चा बिना किसी के साथ अकेले जा रहा है, लेकिन पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या वह किसी और के साथ निकला, या फिर उसे किसी ने जबरदस्ती अपने साथ ले गया।
वहीं बच्चे के लापता होने के बाद उसके परिवार में गहरी चिंता और बेबसी का माहौल है। बच्चे की मां का कहना है, “मेरे बेटा अचानक कहां चला गया, मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा। मैं बहुत परेशान हूं और उम्मीद करती हूं कि पुलिस जल्द उसे ढूंढ निकालेगी।” उन्होंने कहा कि, बच्चा का नाम शिवम कुमार कल तीन बजे घर से निकला था, हमें लगा कहीं गया है तो वापस आ जाएगा। लेकिन जब देर रात घर वारस नहीं आया तो हमलोग परेशन हो गए और खोजने लगे।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की है, जो लगातार सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है और क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही है। हालांकि, अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे हर संभव प्रयास करेंगे और बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित खोजने की कोशिश करेंगे। वहीं परिजनों ने किसी के द्वारा लापता करने की आशंका जताई है।