सिटी पोस्ट लाइव
बक्सर। मुफस्सिल चौकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नदांव गांव में छापेमारी की और 100 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। हालांकि, तस्कर पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका और फरार हो गया। पुलिस अब तस्कर की तलाश में जुटी है और उनका कहना है कि जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चौकी प्रभारी चन्दन कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि नववर्ष के उत्सव की तैयारियों को लेकर तस्कर शराब की तस्करी कर लाकर उसे इकट्ठा कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम नदांव पहुंचने वाली थी, लेकिन जैसे ही तस्कर को पुलिस के आने की भनक लगी, उसने शराब से भरी बोरी फेंककर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बोरी को बरामद किया और तस्कर की तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। बोरी को थाने लाया गया, जहां उसकी गिनती की गई और पाया गया कि उसमें कुल 556 पीस 8 चउ अंग्रेजी शराब थी, जिसकी कुल मात्रा 100.08 लीटर थी।
पुलिस ने बताया कि तस्कर की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।