सिटी पोस्ट लाइव
चौपारण : दिन शनिवार को चौपारण पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई मे गौतम बुद्धा वन्यप्राणी आश्रयनी जंगल मुर्तिया, आँजन और कविलास के जंगल मे लगे लगभग 10 एकड़ मे अफीम(पोस्ते) की खेती को ट्रैक्टर से रौँद कर नष्ट कर तस्करों के मनसूबे पर पानी फेर दिया है। बताते चलें की चौपारण का जंगल अफीम की खेती के लिए सबसे सेफ माना जाता है और तस्कर भी जंगल मे खुलकर अफीम की खेती जंगल मे करते है। इस समय चौपारण प्रखंड के सभी जंगलो मे अफीम की खेती शुरू हो चुकी है खासकर गौतम बुद्धा वन्यप्राणी आश्रयनी मे।
जंगल मे लगे अफीम की खेती प्रशासन के लिए चुनौती का विषय है। बता दें की वन विभाग के सैकड़ो एकड़ जमीन में अफीम का पौधा लहलहा रहा है, लेकिन अफीम की खेती करवाने वाले तस्करों पर नहीं होती कोई कार्रवाई । ऐसे भी जंगल के आड़ में कई तरह के अवैध कार्य बदसूरत जारी रहता है। इसको लेकर बीते दिन स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र में पुरजोर तरीके से सवाल उठाते हुए कारवाई कि मांग की थी।