पटना में खून की होली, 4 को लगी गोली, 1 की मौत, 3 गंभीर, इलाके में दहशत

हत्या के बाद पुलिस मुठभेड़, एक गिरफ्तार, एक पिस्टल व मैगजीन बरामद

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। होलिका दहन से कुछ घंटे पहले ही पटना के नौबतपुर में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। त्योहार की तैयारियों में जुटे लोगों के बीच अचानक हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया। इससे पहले पुलिस ने शांति समिति की बैठक कर लोगों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने का भरोसा दिया था, लेकिन अपराधियों की साजिश कुछ और ही थी।

खून की होली से इलाके में सनसनी

नौबतपुर के छोटकी टंगरैला गांव में होलिका दहन की तैयारियों में व्यस्त एक चाचा और उसके भतीजों को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। बाइक पर आए अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर बैठे ललन यादव और उनके भतीजे प्रेमजीत कुमार व प्रेम कुमार पर अचानक हमला कर दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

बेखौफ अपराधियों ने की गोलियों की बरसात

ग्रामीणों के अनुसार, तीन हथियारबंद अपराधी बाइक से आए और दरवाजे पर बैठे ललन यादव व उनके भतीजों पर गोलियों की बौछार कर दी। गोलीबारी की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर आराम से फरार हो गए। भयभीत ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

सूचना मिलते ही डीएसपी-2 दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान ललन यादव की मौत हो गई। वहीं, प्रेमजीत और प्रेम कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को भागते हुए अपराधियों का सुराग मिला। पुलिस ने तुरंत उनका पीछा किया, लेकिन अपराधी सतर्क थे। जैसे ही उन्होंने पुलिस को पीछे आते देखा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। अंततः पुलिस ने तीन में से एक अपराधी को धर दबोचा।

एक गिरफ्तार, हथियार बरामद

पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की, जबकि जवाब में पुलिस ने दो गोलियां चलाईं। डीएसपी-2 ने बताया कि नौबतपुर के छोटकी टंगरैला में हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक पिस्टल व मैगजीन बरामद की गई है।

Share This Article