सिटी पोस्ट लाइव
रोहतास । डेहरी अनुमंडल के नौहट्टा थाना क्षेत्र में सोन नदी किनारे दियार इलाके में अवैध रूप से उगाई गई अफीम की फसल को पुलिस ने नष्ट कर दिया। पुलिस के अनुसार, जब्त की गई फसल की अनुमानित कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। फिलहाल, पुलिस इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की पहचान में जुटी हुई है।
इस संबंध में रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने जानकारी दी कि सोन तटीय इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर अफीम की खेती को उजाड़ दिया। उन्होंने बताया कि पूरी फसल को क्रॉप मशीन के जरिए नष्ट कर दिया गया है, और इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले में आगे की जानकारी साझा करेगी।
गौरतलब है कि नौहट्टा सोन तटीय इलाका पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता था। हालांकि, वर्तमान में यहां नक्सली गतिविधियां लगभग समाप्त हो चुकी हैं, लेकिन अवैध कारोबार और तस्करी की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। यह इलाका कैमूर पहाड़ियों और सोन नदी से घिरा हुआ है, जिसके कारण अवैध व्यापारियों के लिए यह सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।