हाजीपुर में दिन दहाड़े शूट आउट, राज मिस्त्री के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में तो अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि किसे कब कहाँ निबटा दें कोई नहीं जानता. हाजीपुर में जढुआ चिकनौटा में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने राज मिस्त्री को दरवाजे पर चढ़कर गोली मार दी.घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने ने  आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया.

घायल जढुआ चिकनौटा निवासी बिंदेश्वर राय के 26 वर्षीय विपिन कुमार को दो गोली मारी गई है. विपिन कुमार अपने चाचा के दरवाजे पर बैठा हुआ था. इसी दौरान करीब दो बाइक पर सवार चार की संख्या में बदमाश अचानक पहुंचकर गोलीबारी शुरू कर दी. ‌ जिसमें विपिन को दो गोली लगी है.घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने घर के महिला को भी जाते-जाते धमकी दिया. गोली लगने के बाद वह घायल अवस्था में जमीन पर खून से लथपथ होकर गिर गया. घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया.

नगर थाने की पुलिस घटना की सूचना मिलते पहुँच गई. एसपी ललित मोहन शर्मा, हेडक्वार्टर डीएसपी अबू जफर इमाम एवं नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में कार्रवाई में जुटी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश घर वालों को धमकी देने के बाद मौके से फरार हो गया.एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि घटना की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Share This Article