सिटी पोस्ट लाइव : बिहारी फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 को संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई थी. हालांकि, इसे आत्महत्या बताया गया था.लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने हत्या की आशंका जताई थी.अब इस मौत मामले में आज से मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो रही है. केके सिंह ने कहा कि मौत से तीन चार दिन पहले सुशांत घर आया था और ऐसा कुछ था ही नहीं. इस मामले में जो हकीकत है और जो दोषी हैं, उम्मीद है अब सामने आएगा. कोर्ट से न्याय मिलेगा.
जनहित याचिका में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से इन मामलों के संबंध में शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने का आग्रह किया गया है. याचिका में अदालत से CBI को एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है.बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका में यह भी कहा है कि सीबीआई अपनी जांच के बारे में एक पूरी रिपोर्ट पेश करे. साथ ही जल्द से जल्द आदित्य ठाकरे के खिलाफ जांच शुरू की जाए.शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने इस PIL में एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि कोर्ट को कोई भी फैसला करने से पहले उनकी बात सुननी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह PIL सही नहीं है, क्योंकि इस मामले की जांच राज्य कर रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए थे. पहली नजर में मामला सुसाइड का लगा था, लेकिन बाद में मीडिया और विपक्षी दलों के प्रेशर की वजह से इस मामले की जांच को CBI को सौंपा गया. CBI की आखिरी रिपोर्ट में मौत की असल वजह सुसाइड ही बताया गया. इससे कुछ दिन पहले ही 8 जून को उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत भी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से हो गई थी. दोनों ही मौत संदिग्ध थी, लेकिन आज तक इसपर कोई खुलासा नहीं हो पाया है.