विधानसभा में गूंजा नालंदा में महिला की हत्या का मामला, हाथ जोड़ने लगे CM.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा में महिला की निर्मम हत्या के मामले को लेकर  आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष के विधायकों ने नालंदा में महिला की वीभत्स हत्या पर बिहार सरकार को खूब घेरा. बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद में शुक्रवार को विपक्ष ने बिहार में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा का मुद्दा उठाया. सदन में विपक्ष के लगातार हंगामे और नारेबाजी पर सीएम नीतीश कुमार भड़क उठे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब भी कोई घटना आती है तो हम उसे देखते हैं. कहीं भी किसी जिले में घटना घटती है तो हम डीएम एसपी से बात करते हैं.

सीएम नीतीश ने कहा कि फालतू बात आप लोग करते हैं. पहले मेरी बात सुनिए. इन सब चीजों को लेकर प्रदर्शन करने की कोई जरूरत नहीं, जो गड़बड़ करेगा उस पर एक्शन होगा. अब आप लोग प्रदर्शन मत करिए बैठ जाइए हम हाथ जोड़कर आप लोगों से आग्रह करते हैं. वहीं इससे पहले सीएम नीतीश कुमार विधानसभा परिसर में पहुंचते ही पोर्टिको में विपक्ष के विधायकों का जमकर हंगामा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री लेफ्ट के विधायकों के हंगामे के बीच ही बगल से गए  और ऊपर जाकर उन्होंने पत्रकारों का हाथ उठाकर अभिवादन किया.

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही माले के विधायक बिहार में महिला हिंसा के मामले पर वेल में आकर हाथों में पोस्टर दिखाते हुए प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान मार्शल ने विधायकों के हाथ से पोस्टर छिन लिया. सदन में सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सदन में मौजूद थे. वहीं विधान परिषद के बाहर भी विपक्ष ने महिला हिंसा के मामले को लेकर हंगामा किया. विपक्ष के पार्षदों ने राबड़ी देवी के नेतृत्व में बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आउट सोर्सिंग में आरक्षण लागू करने की मांग की. विधानपरिषद की कार्यवाही शुरू होते ही राबड़ी देवी ने परिषद में महिला अत्याचार का मामला उठाया. राबड़ी देवी ने महिला के पैर में किल ठोकने का मामला उठाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की. इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी गुरुवार को नालंदा में महिला के शव पर कील टोके जाने के मामले को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया था.

Share This Article