वकील के घर पहुंची NIA की टीम, 4 घंटे तक किया रेड, नहीं किया कोई खुलासा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : क्या एक वकील का भी आतंकी कनेक्शन हो सकता है? ये सवाल बिहार के हाजीपुर में एक वकील के घर NIA की रेड के बाद उठ रहा है. हाजीपुर में एनआईए की टीम ने एक एडवोकेट संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लला के घर को घेर लिया . टीम ने एडवोकेट के घर पर करीब चार घंटे तक रेड की. इसके बाद टीम निकल गई लेकिन टीम के अधिकारी ने कुछ बताने से इंकार किया। इस रेड की चर्चा हर जगह हो रही है.एडवोकेट जमींन का कारोबार भी करता है.

 छोटू लला के भाई संजीव कुमार सिंह उर्फ संजीव लला की हत्या बदमाशों ने करीब 7 साल पहले गोली मारकर कर दी थी. संजीव हाजीपुर के एसडीओ रोड निवासी सेवा निवृत शिक्षक अशोक कुमार सिंह का पुत्र और शहर के नामी मुख्तार प्रेम बाबू का पोता थे.संजीव सिंह नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक टेंपो स्टैंड से बाइक से एसडीओ रोड अपनी आवास जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. संजीव गांधी चौक टेंपो स्टैंड के ठेकेदार और पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी थे.

NIA की टीम ने कृष्ण पुरी बागमली स्थित सत्यम कुमार के घर भी  छापामारी की. बताया जा रहा है कि सत्यम के घर एके 47 हथियार के मामले में रेड की गई है. NIA की टीम ने घर के सभी कमरों की बारी बारी से तालाशी ली. घर में मौजूद सभी सदस्यों से पूछताछ भी की. हालांकि, इस दौरान घर के सदस्य एवं टीम के अधिकारी ने मीडिया को कुछ बताने से इंकार कर दिया. कुछ दिन पहले भी NIA की टीम ने बिहार के सीतामढ़ी में चिकेन विक्रेता के घर छापामारी की थी.बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में करीब 1 महीने पहले एक मुखिया के घर हथियार के मामले में छापामारी हुई थी. हथियार के साथ स्थानीय एवं वैशाली जिले के दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Share This Article