सिटी पोस्ट लाइव : पप्पू यादव के बाद अब बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने मंत्री से 30 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है . अगर पैसे नहीं दिए गए तो एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के जैसे उड़ा दिए जाने की चेतावनी भी मिली है.धमकी देने वाले ने अपने संदेश में मंत्री की निजी गाड़ी का नंबर भी बताया, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है.
मंत्री संतोष सिंह के अनुसार उन्हें कई बार अंजान नंबर से फोन आया और बार-बार कट कर दिए गए. इसके बाद लगातार व्हाट्सएप मैसेज भी आने लगे, जिनमें पैसे की मांग की गई थी. एक संदेश में यह भी कहा गया था कि “तुम्हें 24 घंटे के अंदर पता चल जाएगा.” धमकी देने वाले ने उन्हें यह भी चेतावनी दी कि अगर 30 लाख रुपये नहीं मिले, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. मंत्री ने यह भी बताया कि धमकी देने वाले ने उनके निजी गाड़ी के नंबर का जिक्र किया, जिससे उनकी चिंता बढ़ गई.
मंत्री ने ने इस धमकी के बाद बिहार के डीजीपी से शिकायत की है. डीजीपी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और धमकी देने वाले के व्हाट्सएप नंबर की जांच शुरू कर दी गई है. मंत्री ने यह भी बताया कि जिस नंबर से धमकी आ रही है, वह संभवत: बिहार से बाहर का है और धमकी देने वाली आवाज भी काफी अलग थी. पुलिस के मुताबिक, धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि पिछले साल बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी बिश्नोई का नाम सामने आया था. अब पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपी तक पहुंचा जा सकेगा.