सिटी पोस्ट लाइव : आज का दिन लालू परिवार के लिए बेहद अहम् है.लैंड फॉर जॉब मामले में आज मंगलवार को कोर्ट का फैसला आएगा. 21 फरवरी को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस केस में CBI, लालू यादव सहित 78 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है. CBI ने बताया था कि, ‘हमने कोर्ट से रेलवे बोर्ड के अधिकारी आर के महाजन के खिलाफ केस की अनुमति ले ली है. उनके खिलाफ गवाहों की लिस्ट भी तैयार है. आगे कोर्ट इस मामले में फैसला लेगा.
‘
16 जनवरी को अदालत ने कहा था कि यदि 30 जनवरी तक महाजन के खिलाफ स्वीकृति नहीं मिलती है तो सक्षम अधिकारी को इसका स्पष्टीकरण देना होगा.लैंड फॉर जॉब्स मामले में 20 जनवरी 2024 को ED की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारियों ने लालू और तेजस्वी से 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी. ED सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद से 50 से ज्यादा सवाल किए गए थे.उन्होंने ज्यादातर जवाब हां या ना में ही दिए थे। पूछताछ के दौरान कई बार लालू झल्ला भी गए थे.तेजस्वी से 30 जनवरी को लगभग 10-11 घंटे तक पूछताछ चली थी.