सिटी पोस्ट लाइव : तमाम कोशिश के वावजूद बिहार में अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है. आज मंगलवार की सुबह रक्सौल एक कबाड़ व्यवसायी का हथियारबंद बदमाशों ने अपहरण कर लिया है.सुबह व्यवसायी कन्हैया साह सैनिक रोड स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे थे.तभी पहले से घात लगाए बैठे तीन से चार बदमाशों ने यूपी नंबर की एक फोर-व्हीलर से उनका अपहरण किया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने हथियार दिखाकर उन्हें गाड़ी में बैठाया फिर भेलाही रोड की तरफ फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा टीम के साथ मौके पर पहुंचे.अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपहरणकर्ताओं की धर-पकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है. पीड़ित के परिजनों ने उनकी सकुशल रिहाई की गुहार लगाई पुलिस मामले की जांच में जुटी है.लेकिन अभीतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
अपहरण का मकसद फिरौती वसूलना या फिर दुश्मनी है, अभीतक पटा नहीं चल पाया है.पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी के जरिये अपराधियों की पहचान की जा रही है.कारोबारी को बहुत जल्द सुरक्षित छुड़ा लिया जाएगा.दिन दहाड़े बाज़ार से एक व्यापारी को फ़िल्मी अंदाज में अगवा किये जाने की इस वारदात ने लोगों को हिलाकर रख दिया है.