27 देशों में मिला साम्राज्य
सिटी पोस्ट लाइव : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भोपाल इकाई ने बुधवार को जयश्री गायत्री फ़ूड प्रोडक्ट्स पर छापा मारा है. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीहोर सीहोर जिले में डेयरी उत्पाद बनाने और निर्यात और सप्लाई करनेवाली कंपनी के खिलाफ हुई है.सबसे ख़ास बात ये है कि जांच में कंपनी के मालिक की कथित तौर पर एक केंद्रीय मंत्री के पूर्व पार्टनर होने की भी जानकारी मिली है.
फैक्ट्री प्रबंधन के पारस 2 स्थित निवास पर भी टीम ने छापेमारी की है. यहां पर भी टीम दस्तावेज खंगाल रही है. कुछ महीने पहले जय श्री गायत्री फैक्ट्री पर ईओडब्ल्यू की टीम ने भी छापा मारा था और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे. बताया गया है कि ED की टीम ने मुरैना भोपाल और सीहोर में एक साथ कार्रवाई की है.EOW ने कंपनी के पांच ठिकानों पर पहले ही छापेमारी कर चुकी है. जानकारी के मुताबिक जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर ED की टीम ने छापेमारी की है. पिपलिया मीरा स्थित फैक्टरी पर टीम पहुंची है और दस्तावेज खंगाल रही है.
कंपनी पर जाली लैब रिपोर्ट से एक्सपोर्ट लाइसेंस लेने का आरोप है. उत्पादों में गलत चीजें मिलाने का भी आरोप है.EOW को एक RTI कार्यकर्ता ने शिकायत की थी. शिकायत में कंपनी पर कई आरोप थे. कंपनी अपने उत्पादों में इमल्सीफायर और दूसरी चीजें मिलाती थी. कंपनी ने एक्सपोर्ट लाइसेंस लेने के लिए जाली लैब रिपोर्ट का इस्तेमाल किया.ED की जांच कंपनी के तीन लोगों पर केंद्रित है. इनमें कंपनी के डायरेक्टर भी शामिल हैं. कंपनी 27 से ज़्यादा देशों में डेयरी उत्पाद भेजती है. ED को पता चला है कि कंपनी ने मिस्र की कंपनियों को काफी पैसा भेजा है. इस मामले की जांच अभी जारी है.
।
ED यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कंपनी ने पैसे का हेरफेर किया है. क्या कंपनी ने गैरकानूनी तरीके से पैसा कमाया है? क्या कंपनी ने एक्सपोर्ट लाइसेंस के लिए नियमों का उल्लंघन किया है? क्या कंपनी ने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की है? इन सभी सवालों के जवाब ED की जांच के बाद ही मिल पाएंगे.