बेगूसराय से बबलू की रिपोर्ट .
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना से लेकर पुरे बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ नजर आ रहे हैं.बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. बेख़ौफ़ अपराधियों ने घर से बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद इलाके में दहशत पैदा हो गया है. मृतक युवक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के रहने वाले स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह का पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है. रवि कुमार पिछले कई वर्षों से मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदमपुर गांव में रहता था.यह गाव उसका ननिहाल है.
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने रवि कुमार को घर से बाहर बुला लिया और गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया है कि घर से किसी ने बाहर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी.घर से कुछ ही दूर पर उसका शव देख हडकंप मच गया.फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मंसूरचक थाना पुलिस को दी. मंसूरचक थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रवि कुमार की हत्या की वजह क्या है. घटना के संबंध में मुख्यालय DSP रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदमपुर मे 18 वर्षीय रवि कुमार नामक लड़के को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है. जिससे उनकी मृत्यु हो गई है.
घटनास्थल पर FSL की टीम पहुँच गई है.शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है . बेगूसराय पुलिस अधीक्षक मनीष के निर्देश पर तेघरा डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. मृतक रवि कुमार अपने-अपने मामा घर पर रहते थे. मृतक पेशे से खलासी था और उसकी किससे दुश्मनी थी या विवाद था, किसी को पता नहीं है.पुलिस परिजनों के साथ साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर इस हत्या का सुराग ढूंढने में जुटी है.