सिटी पोस्ट लाइव : बेंगलुरु में तीन बिहारी युवकों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. होली को लेकर पार्टी करने के दौरान बेंगलुरु के सरजापुर इलाके हुई झड़प में गोपालगंज के तीन युवकों की हत्या कर दी गई है. युवकों की पहचान गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव निवासी रामाधार यादव के 21 वर्षीय पुत्र राधेश्याम यादव, द्वारिका राम के 20 वर्षीय पुत्र अंशु राम और मठ गौतम निवासी ओमप्रकाश साह के 22 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार के रूप में हुई है.
हत्या की घटना में शामिल सभी आरोपी गोपालगंज के पिठौरी गांव के रहने वाले हैं. बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी पिठौरी के निवासी बनारसी राम का पुत्र सोनू राम फरार बताया जा रहा है. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि शनिवार शाम होली को लेकर एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में पार्टी कर रहे एक युवक ने आरोपी की बहन का कॉल उठा लिया.जिसके बाद यह देख आरोपी युवक आपे से बाहर हो गया. गुस्से–गुस्से में आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. हमले के दौरान चाकू लगने से तीन युवकों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गयी. तीन मजदूरों की हत्या होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है