सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बड़े पैमाने पर 500 के जाली नोट सर्कुलेशन में आ चुके हैं. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं. में सभी रेंज के आईजी, डीआईजी समेत सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. दुकानदार और आम जनता को इस मामले की गंभीरता को समझाने का भी आदेश दिया है.मुख्यालय ने जाली नोट का सैंपल सार्वजनिक किया है.जाली और असली नोट के बीच के फर्क को समझाया गया है.लोगों से 500 रूपये के नोट लेने से पहले कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.
पांच सौ के जाली नोट के पीछे रिजर्व में E की जगह A लिखा हुआ है. जबकि असली नोट में रिजर्व में E लिखा हुआ है. इससे 500 के असली और नकली नोट को चेक किया जा सकता है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने जाली नोटों को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है.पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 500 का नोट के असली और नकली का जो अंतर बताया गया है, उसका ध्यान रखना है. जांच परख के बाद ही 500 के नोट को अपने पास रखना है.ये जाली नोट कैसे और कहाँ से बिहार के मार्किट में आये इसको लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है.अगर लोग सावधान नहीं हुए तो खुद तो नुकशान उठायेगें ही साथ ही देश की अर्थ-व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ेगा