बिहार में फिर से ठांय-ठांय-धांय-धांय शुरू,पटना-छपरा में शूट आउट,आरा में करोड़ों की लूट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :भोजपुर जिले में अपराधी बेलगाम और बेख़ौफ़ नजर आ रहे हैं. आरा शहर के  तनिष्क ज्वेलरी के शो रूम में सोमवार की सुबह लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है.खबर के अनुसार  आरा के नगर थाना के गोपाली चौक पर स्थित तनिष्क शोरूम में हथियार बंद अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है गार्ड का बंदूक भी लूटेरे अपने साथ ले गए. घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और जांच में जुट गयी है.

बताया जा रहा है कि लूट की घटना आरा जिले में अब तक की सबसे बड़ी ज्वेलरी लूट कांड में से एक है. जानकारी के अनुसार तनिष्क शोरूम में लूट के दौरान अपराधी करोड़ों रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए हैं. घटना के बाद तनिष्क के अधिकारी पटना से आरा पहुंच गए हैं. पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.अभी पुलिस इस लूट के बारे में कुछ जयादा नहीं बता रही है.सूत्रों के अनुसार लूट कांड को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय में भी खलबली मची है.

आज छपरा और पटना से शूट आउट की खबर भी आ रही है. पटना  के बुद्धा कॉलोनी थाना से थोड़ी दूरी पर भारत स्काउट एंड गाइड के ऑफिस के कार्यालय के कैंपस में बिजली ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. सारण जिले के जलालपुर से एक शूट आउट की खबर आ रही है.आईटीबीपी कैंप के पास अपाचे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान फोन पे टीएसएम के मैनेजर को गोली मार दी. घायल मैनेजर को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश जारी है.

Share This Article