बिहार में पुलिस पर हो रहे हमलों पर सरकार सख्त,CM ने दिया निर्देश .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे लगातार हमले और पुलिसकर्मियों की हत्या को लेकर  राज्य सरकार सख्त हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी. पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. जिससे अपराधियों में हताशा है. यही कारण है कि ऐसी घटनाएं घट रही है. किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा.

तेजस्वी यादव बढ़ते अपराध और पुलिसकर्मियों की हत्या को लेकर सरकार पर हमलावर हैं.उन्होंने कहा है कि सरकार गहरी नींद में है. नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है.नेता  विपक्ष के आरोपों पर विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में प्रगति यात्रा की. क्या कोई युवा व्यक्ति भी इस तरह की यात्रा कर सकता है. यह आरोप बिल्कुल निराधार है. जो लोग इस तरह के ट्वीट करते हैं, उनका कोई विशेष मतलब नहीं है. सीएम आज सुबह भी सड़कों का जायजा लेने निकले थे. कई मंत्रियों से भी मिले हैं. लगातार एक्टिव हैं.

Share This Article