बिहार में थाने में महिला का जाना मना है,हो सकता है थाने में ही दुष्कर्म.

City Post Live

कटिहार में मदद के लिए थाने पहुंची महिला, थानेदार और दारोगा ने किया यौन शोषण; DIG ने दिए जांच के आदेश





सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप महिला हैं और बिहार में रहती हैं तो सावधान.पुलिस थाने में शिकायत लेकर जाना आपके लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है.थाने में आपके साथ बड़ा आपराध हो सकता है.बिहार के कटिहार में एक थानेदार और दारोगा की ऐसी ही एक शर्मनाक करतूत सामने आई है. थाने में एक केस में मदद के लिए पहुंची महिला के साथ गंदा काम किया. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत डीआईजी से की है. डीआईजी ने शिकायत मिलने पर एसपी कटिहार को जांच का आदेश दिया है.

मामला फलका प्रखंड की महिला ने फलका थानाध्यक्ष और एक दारोगा पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल और पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार पर जबरन यौन शोषण किए जाने को लेकर पुलिस महानिरीक्षक प्रमंडल पूर्णिया को लिखित आवेदन दिया है.डीआईजी को दिए आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया कि मैंने ग्रामीण मु. इम्तियाज से मोरसंडा मौजा की जमीन 1 एकड़ 28 डिसमिल लीज पर लिया था. जिसके लिए भू-स्वामी को तीन लाख रुपए दिये गये थे. लेकिन उक्त जमीन को मु. इम्तियाज ने अन्य व्यक्ति को रजिस्ट्री कर दिया.जब इम्तियाज से अपना रुपया मांगा तो वह देने से इन्कार कर दिया। जिसके विरुद्ध फलका थाना में आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगाई.लीज पत्र का मूल कॉपी भी थाना अध्यक्ष मुन्ना पटेल ने मुझसे ले लिया.

आजकल का बहाना बनाते हुए अवर निरीक्षण विकास कुमार के साथ षडयंत्र रचकर आठ मार्च को थाना पर बुलाया. शाम तक कुछ ना कुछ बहाना बनाकर मुझे बैठा कर रखा गया. जब शाम हो गई तो लगभग 7.30 बजे मुझे मुन्ना पटेल अपने कमरे में बुलाया.उसने मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा उसके बाद अवर निरीक्षक विकास कुमार आ गया. वह भी मेरे इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया. दोनों ने कहा कि अगर किसी को इसके बारे में बताओगी तो प्राथमिकी दर्ज कर देंगे.लीज का मूल पत्र भी वापस नहीं किया. पीड़िता ने बताया कि मेरे पति बाहर रहकर काम करते हैं. काफी सोच विचार के बाद डीआईजी को आवेदन दिया है. महिला ने इस शिकायत की पुष्टि के लिए थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच कर थानाध्यक्ष और अवर निरीक्षक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल और अवर निरीक्षक पुलिस विकास कुमार ने बताया कि उनपर लगा आरोप बेबुनियाद है.

Share This Article