बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल,बिहार में 101 डीएसपी का ट्रांसफर.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार पुलिस के  101 डीएसपी (DSP) का तबादला हो गया है. बिहार के अलग-अलग जिलों में पिछले कुछ वर्षो से तैनात अधिकारियों को पटना में अपराध अनुसंधान विभाग और निगरानी विभाग में पोस्टिंग की गई है. बिहार में विभिन्न जगहों पर पिछले कुछ वर्षों से तैनात 101 डीएसपी के ट्रांसफर किया गया है.

खबर के अनुसार जिन डीएसपी के पोस्टिंग अपराध अनुसंधान विभाग और निगरानी विभाग में की गई है. जबकि कई लोगों का डीएसपी एसटीएफ के रुप में में ताबदला किया गया है. इसके साथ ही कई की पोस्टिंग विभिन्न आईजी और डीआईजी के कार्यालय में की गई है. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बिहार पुलिस महकमे में कई बदलाव देखने को मिले हैं. इसी महीने कुंदन  कृष्णन को एडीजी हेड कवार्टर ,पंकज दराज को एडीजी लॉ एंड  आर्डर और   विनय  कुमार को डीजीपी बनाया गया है.

TAGGED:
Share This Article