सिटी पोस्ट लाइव : अपराधी अभी भी बेख़ौफ़ हैं.गुरुवार की देर रात पटना के फतुहा में अपराधियों ने दो व्यावसायियों की गोली मारकर हत्या कर दी. पहला मामला अब्दुलाहपुर गांव का है जहां बाइक सवार बदमाशों ने किराना दुकान संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी.दूसरा मामला मौजीपुर गांव का है जहां देर रात हमलावरों ने सरिया व्यावसायी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.एक ही दिन में दो व्यापारियों की हत्या से नाराज लोगों ने स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया है.
गुरुवार सुबह दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने के बाद देर रात अज्ञात हमलावरों ने सरिया व्यावसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर गांव का है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. गांव के लोगों ने शुक्रवार सुबह से ही स्टेट हाइवे को जाम कर दिया है.मृतक की पहचान मौजीपुर गांव के ही सरिया व्यावसायी उदय राय के रूप में हुई है. बताया जाता है कि उदय राय के घर के समीप ही थे, तभी गुरुवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची नदी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.
हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह 6 बजे से ही सड़क के बीच टायर जलाकर फतुहा-पटना स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.घटना की सूचना मिलते फतुहा के डीएसपी निखिल कुमार, थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार राजकिशोर सिंह (62 वर्ष) गुरुवार की सुबह अपनी दुकान खोलकर सफाई कर रहे थे. इसी दौरान गांव के बाहर से एक बाइक पर सवार दो बदमाश दुकान पर पहुंचे. बदमाशों ने गमछे से मुंह ढंक रखा था. बदमाशों ने उनके पीठ में गोली मार दी. गोली पीठ से छाती को पार करते हुए दुकान में लगे रैक के शीशा में छेद कर गया.गोली लगते ही दुकानदार खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई और अपराधी बाइक से फरार हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार राजकिशोर का किसी से विवाद नहीं था. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है.डीएसपी ने बताया कि हत्या कारण अब तक स्पष्ट नही हो सका है.पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है और तथा आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच में जुटी है.