पायल मोदी के सुसाइड नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का नाम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स की डायरेक्टर पायल मोदी ने अपनी कंपनी पर दो दिन पहले ईडी के छापे पड़ने के बाद जहर पीकर जान देने की कोशिश की है. इससे पहले पायल ने हिंदी में चार पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा है. इसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके करीबियों के नाम हैं. बताया जा रहा है कि चिराग पासवान के कथित करीबी पहले जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स में डायरेक्टर रहे हैं. विवाद के बाद अलग हो गए हैं. पायल मोदी के पति किशन मोदी ने आरोप लगाया है कि इनलोगों ने कुछ बड़ा होने की धमकी दी थी.


पायल मोदी ने जहर खाने से पहले चार पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है. उन्होंने लिखा कि मैं पायल मोदी, किशन मोदी की पत्नी हूं. कभी सोचा नहीं था कि जिंदगी में ये सब करने को मजबूर हो जाऊंगी. कुछ लोग हैं, जिनके हाथ में आज राजनीतिक पावर है, उनकी वजह से खुशहाल परिवार बिखरने जा रहा है. मैं जो कदम उठाने जा रही हूं, उसके लिए जिम्मेदार चंद्रप्रकाश पांडे और वेद प्रकाश पांडे (युवा लोजपा के प्रवक्ता हैं), सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवड़ा, हितेश पंजाबी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ अन्य लोग हैं.


पायल मोदी ने दावा किया है कि चंद्र प्रकाश पांडे वेद प्रकाश पांडे उनके छोटे भाई हैं. ये सभी लोग चिराग पासवान के पावर का इस्तेमाल कर मेरे परिवार को परेशान कर रहे हैं. इनलोगों ने मेरी कंपनी में चोरी की है, इनके खिलाफ हमने एफआईआर भी करवाई है. इसमें हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है. हमारी फैक्ट्री और घर पर सीजीएसटी, ईओडब्ल्यू, ईडी और एफएसएसआई के छापे पड़वाए जा रहे हैं.पायल मोदी ने आगे लिखा कि मेरे तीन छोटे बच्चे हैं. इसके बावजूद मैं यह कदम उठा रही हूं. इन सभी रेड में मुझे और मेरे पति को परेशान किया जा रहा है. वह हार्ट के मरीज हैं, मुझे डर है कि उन्हें कुछ हो न जाए. उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. हमने कई जगहों पर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. भोपाल निवासी भगवान सिंह मेवड़ा, जो कि खुद को समाजसेवी बताता है, वह चंद्र प्रकाश पांडे और वेद प्रकाश पांडे का भोपाल में कठपुतली है. वह हमारे खिलाफ सभी बैंकों को मेल करता है और कंपनी को बदनाम करता है.

पायल मोदी ने आगे लिखा है  24 जनवरी 2025 को चंद्र प्रकाश पांडे के पटना स्थित घर गए. वहां उसके माता-पिता से मिले. उन्होंने आश्वासन दिया कि सब ठीक हो जाएगा.वेद प्रकाश पांडे से फोन पर बात कराई. फिर बसंत कुंज स्थित उनके दिल्ली आवास पर गए, इसके बाद चंद्र प्रकाश पांडे होटल में मिलने आया. लेकिन कुछ नहीं हुआ.इसके बाद हमें और हमारे पति को एहसास हो गया कि सत्ता और पावर से हम जीत नहीं सकते. वेद प्रकाश पांडे ने हमें बताया कि चार-पांच दिन में तुम्हारे यहां ईडी के छापे पड़ेंगे. अब छापा पड़ चूका है.हमारे पति हॉस्पिटल में भर्ती हैं.हमने इसके लिए सीएम मोहन यादव, पीएमओ और भोपाल पुलिस कमिशनर के पास गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंत में यह कहना चाहूंगी कि एक मां के लिए यह कितना कठोर फैसला है. मेरे बाद मेरे परिवार को न्याय मिले.

कार्रवाई के बाद ईडी ने कहा है कि मेसर्स जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल, सीहोर और मुरैना जिलों में स्थित विभिन्न परिसरों में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 29 जनवरी को छापेमारी की गई है. तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. इस दौरान 25 लाख रुपए की नकदी, बीएमडबल्यू और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें मिली हैं.किशन मोदी (पायल मोदी के पति) की विभिन्न कंपनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज पाए गए हैं और उन्हें जब्त किया गया है. इसके साथ ही 6.26 करोड़ रुपए की सावधि जमा के रूप में चल संपत्ति भी जब्त कर ली गई है.


इन आरोपों चिराग पासवान की पार्टी के प्रवक्ता प्रो विनीत सिंह ने कहा कि सुसाइड एक अनुचित व्यवहार है. अगर आपकी शिकायत मंत्री जी और पार्टी पदाधिकारियों के विरोध में है तो पुलिस में शिकायत कीजिए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हमारी पार्टी आपके साथ खड़ी है और हम सुनिश्चित करेंगे कि आपको न्याय मिले.

Share This Article