पानी के रिसाव को लेकर विवाद में पड़ोसी ने मां-बेटे पर बरसा दी गोलियां.दोनों की हो गई है मौत.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से shoot out की एक बड़ी खबर आ रही है.खबर के अनुसार मामूली से पानी के रिसाव को लेकर हुए विवाद में एक संकी ने अपने दो पडोसी को गोली मार दी है. छत की पाइप से पानी के रिसाव को लेकर शुरू विवाद के कारण मां-बेटे की जान चली गई है.बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि में पड़ोसी ने मां-बेटे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई हैं.डबल मर्डर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई. वहीं FSL और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर बुलाया गया है.
पुलिस के अनुसार पताही हरि गांव के रहने वाले 23 वर्षीय रोहित और उसकी मां जानकी देवी की हत्या पड़ोसी ने गोली मारकर कर दी. घटना के बाद मौके से 5 खोखा भी बरामद किया गया है.आरोपी मृतक के पाटीदार ही हैं. बताया जा रहा हैं कि घर से पानी गिरने के विवाद में गोली मारी गई हैं. पड़ोस के ही रहने वाले चाचा भतीजा पर फायरिंग करने का आरोप है फिलहाल आरोपी सब फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रोहित दरवाजे पर खड़े थे और पेट्रोल भराने के लिए बाहर निकलने ही वाले थे. तभी पड़ोसी अमर और विनोद ढक कर उसके पास पहुंचे रोहित को गोली मार दी. फिर उन लोगों ने देखते ही देखते रोहित की मम्मी को भी गोली मार दी. परिजनों ने बताया कि रोहित का किसी से कोई विवाद नहीं था, वह बाहर रहता था. मामूली विवाद में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया.