पप्पू यादव को धमकाने वाला निकला मामूली चोर-उच्चका.

City Post Live

,

सिटी पोस्ट लाइव : जान से मार देने की धमकी देकर सांसद पप्पू यादव की नींद उड़ा देने वाला एक मामूली चोर और लूचा निकला. पूर्णिया पुलिस ने रविवार रात भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र से रामबाबू राय (21) को गिरफ्तार किया. रामबाबू शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का निवासी है और उसकी गिरफ्तारी चकरही गांव से हुई. रामबाबू ने 10वीं तक पढ़ाई की और उसके बाद गलत संगत में पड़ गया. उसकी मां, दादा, और दो छोटे भाई हैं. पिता की हालत ठीक नहीं है.

रामबाबू घर के परिजनों के अनुसार वह घर  चोरी करता था. गीता देवी ने बताया कि उसके साथ भी से गाली-गलौज करता था.वह दोस्तों के साथ समय बिताने के कारण घर पर कम आता था.दादा जयशंकर राय ने कहा, “रामबाबू अपने दोस्तों के प्रभाव में आकर ऐसा कदम उठा सकता है. हम पप्पू यादव से मुलाकात कर बेटे को छुड़ाने की गुहार लगाएंगे. 1 दिसंबर को रामबाबू ने पप्पू यादव के पीए को 13 सेकेंड का वीडियो भेजा, जिसमें उन्होंने हत्या की धमकी दी.29 नवंबर को भी पप्पू यादव के व्हाट्सएप पर धमकी संदेश मिला था. रामबाबू ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बिहार सदस्य बताया.

रामबाबू राजद का समर्थक है और कई राजद नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें वायरल हुई हैं.

वह राजद और जदयू नेताओं के कार्यक्रमों में भी शामिल होता था.शाहपुर थाना के थानाध्यक्ष रजनीकांत ने कहा कि रामबाबू का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास अब तक नहीं मिला है.पूर्णिया पुलिस मामले की जांच कर रही है.पाकिस्तानी नंबर से धमकी: 29 नवंबर को पप्पू यादव के व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिली थी.गैंगस्टर नेटवर्क: लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को ध्वस्त करने वाले बयान के बाद पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं.इससे पहले दिल्ली में भी धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.रामबाबू के परिवार ने उसके गलत संगत में होने का हवाला देते हुए सांसद पप्पू यादव से माफी की गुहार लगाईं है. परिवार का का कहना है कि उसने बहकावे में आकर फिरकी लेने के लिए पप्पू यादव को धमकी दी है.

TAGGED:
Share This Article