सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया एसपी को धमकी देना सांसद पप्पू यादव के लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है.अब पूर्गौणिया एसपी ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है.एसपी के अनुसार पप्रपू यादव का ख़ास करीबी राजेश यादव ने पप्तपू यादव को जेड प्जेलस सिक्ज़यूरिटी दिलवाने के लिए विश्नोई गैंग के नाम धमकी देने की कहानी रची.एक योजना के तहत पप्पू यादव पहले मुंबई गये और विश्नोई को धमकी दी फिर उन्हें धमकी मिलने लगी. विश्गौनोई गैंग के नाम पर लगातार धमकी देने का काम कोई और नहीं बल्रकि पप्तपू यादव से जुड़ा बाबूराम यादव कर रहा था.पुलिस की पूछताछ में बाबू राम यादव ने खुलासा किया कि उसे धमकी देने के लिए पप्यापू यादव के निजी सहायक राजेश यादव ने कहा था. पैसा देने का प्रलोभन दिया था.
एसपी के इस खुलासे के बाद कि पप्पू यादव ने ही अपने को धमकी दिए जाने का खेल रचा था, पप्पू यादव आपे से बाहर हो गये.उन्होंने पूर्णिया एसपी पर अपने को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी धमकी देनेवालों को पकड़ने के बजाय उन्याहें बदनाम करने की शाजिश रच रहा है.उन्होंने एसपी को सीधे धमकी देते हुए यहांतक कह दिया कि वर्दी उतारकर हिम्मत है तो मेरे सामने आ जाये, उसको औकात बता दूंगा.पप्इपू यादव ने इस मामले की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर आरोप साबित हो गया तो सांसदी छोड़ दूंगा.लेकिन पूर्णिया सांसद राजेश उर्फ पप्पू यादव को सोशल मीडिया के जरिए धमकी देने वाले युवक ने गिरफ्तार होने के बाद पुलिस के सामने एक और सनसनीखेज खुलासा किया है कि सांसद पप्पू यादव का चहेता राजेश यादव ही इस सारी साजिश का मास्टरमाइंड है. राजेश यादव की मुलाकात रामबाबू से पटना में हुई थी, जहां राजेश यादव ने उसे लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी देने को कहा था. इसके अलावा, राजेश यादव ने वीडियो भी शूट किया.
पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा है कि सांसद पप्पू यादव ने सरकार को बदनाम करने की जो साजिश रची है उसका पूर्णिया एसपी ने इसका उद्भेदन किया है. जो अपराधी पकड़े गए है जिसके बयान से साफ है कि इसके पीछे पप्यापू यादव का ही हाथ था. पुलिस को जिस तरह से पप्थ्रेपू यादव धमकी दे रहे हैं ये शोभा नहीं देता. ये अमर्यादित आचरण का प्रतीक है. इंसान का नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता है. अगर किसी घटना की जाँच हो रही बेचैन होने की क्या आव्सय्कत है.