सिटी पोस्ट लाइव :राजधानी पटना में भी अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं.मालसलामी थाना क्षेत्र में बेटे को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे पिता पर फायरिंग हुई है.पुलिस के अनुसार घात लगाकर हमलावरों ने 3 राउंड फायरिंग की है. 2 गोली युवक को लगी है. गोली लगते ही वो जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.दिन दहाड़े शूट आउट की इस वारदात ने पटना के लोगों को हिलाकर रख दिया है.
वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से 1 खोखा मिला है. घायल की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र के मरचा निवासी साहिल कुमार (30) के तौर पर हुई है.बाईपास थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. आसपास लोगों से भी पूछताछ की गई है. फिलहाल घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.