सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधी तो बेख़ौफ़ हैं ,आम लोग भी पुलिस पर हमला करने में संकोंच नहीं कर रहे.पटना के पालीगंज के सिगोड़ी थानाक्षेत्र के करहरा ढ़िबरा गांव में रविवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. झुमटा निकाल रहे युवकों ने पेट्रोलिंग कर रही पुलिस वैन पर कीचड़ फेंक दिया.पुलिस ने जब युवकों को ऐसा करने से रोका तो नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस हमले में बीएमपी के 42 वर्षीय जवान जयनंदन उर्फ साधु गंभीर रूप से घायल हो गए. पेट्रोलिंग वैन का इंडिकेटर और शीशा भी टूट गया.
घायल जवान को हिमालया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चिकसी में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नागेंद्र कुमार के अनुसार, जवान के सिर में गंभीर चोट आई है.पालीगंज अनुमंडल के डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने बताया कि पुलिस ने हमलावर ग्रामीणों को खदेड़ दिया है. घटना का वीडियो बनाया गया है, जिसके आधार पर पथराव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. हालांकि उन्होंने पुलिस की ओर से की गई फायरिंग की बात से इनकार किया है.
गौरतलब है कि आजकल पुलिस पर लगातार हमले हो रहे हैं.पिछले एक सप्ताह के दौरान मसौढ़ी , अररिया, मुंगेर और भागलपुर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमले हो चुके हैं. अररिया और मुंगेर में सहायक सब-इंस्पेक्टर की हत्या हो चुकी है.पुलिस पर लगातार हो रहे हमले को लेकर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार गहरी नींद में है.नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है.पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्यादातर अपराधिक वारदातों में एक जाति विशेष के लोग शामिल हैं.जेडीयू ने तेजस्वी यादव के समर्थकों पर अपराध करने का आरोप लगाया है.